अधिवक्ता पेंशन विकास मंच : समाचार
अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सदस्यों द्वारा दिए गए ज्ञापन दिनाक 17-05-2010 की मांग को मानते हुए दी बनारस बार ने दिनाक 01-06-2010 को सयुक्त बार की आम सभा सुबह 09:30 बजे दी बनारस बार के सभागार में बुलाई है, जिसमें 11-01-2010 की सयुक्त बार की आम सभा में पारित अधिवक्ता पेंशन प्रस्ताव व अधिवक्ता पेंशन के लिए कमेटी बनाने पर चर्चा होगी.
अधिवक्ता पेंशन विकास मंच : निवेदन
आप सभी अधिवक्ता भाई व बहनों से निवेदन है, कि दिनाक 01-06-2010 को सयुक्त बार की आम सभा सुबह 09:30 बजे दी बनारस बार के सभागार में अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर अधिवक्ता पेंशन के समर्थन में अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर, अधिवक्ता होने का फर्ज़ अदा करिये.
धन्यवाद
आप का आभारी
अधिवक्ता पेंशन विकास मंच