अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के अशोक कुमार पाण्डेय ने आज 03-06-2010 को वाराणसी के वरिष्ठ अघिवाक्ता से अधिवक्ता पेंशन योजना के विषय में उनके विचार जाने का प्रयास किया. वह निम्न हैं:-
अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के प्रस्ताव "अधिवक्ता पेंशन योजना" पर दी बनारस बार व दी सेंट्रल बार ने दिनाक 01-06-2010 को सयुक्त बार की आम सभा सुबह 09:30 बजे दी बनारस बार के सभागार में बुलाई थी | जिसमें एक बार फिर से सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और कमेटी गठन के विषय पर चर्चा की | अंत में यह निर्णय लिया गया कि दोनों बार के अध्यक्ष मिल कर 11 सदस्यों कमेटी गठित करेगे और उक्त कमेटी का कार्यकाल दो माह का होगा | कमेटी का मुख्य कार्य बिहार के तर्ज पर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए "अधिवक्ता पेंशन योजना" का प्रारूप तैयार करना होगा |
दिनाक 01-06-2010 को सयुक्त बार की आम सभा में अधिवक्ता पेंशन विकास मंच की तरफ से दी बनारस बार व दी सेंट्रल बार के पदाधिकारियों को The Bihar State Bar Council Advocates' (Welfare) Pension Scheme, 2008 का प्रारूप व बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी पंजीकृत अधिवाक्ताओ की संख्या और पिंडरा बार द्वारा पारित प्रस्ताव का समाचार के प्रति भी उपलब्ध कराई गयी |
नोट: यह दूसरा अवसर है जब दोनों बार द्वारा बुलाइए गयी आम सभा में 11 सदस्यों की कमेटी गठन की बात कही गयी | पूर्व में दिनाक 11-01-2010 आम सभा में 21 वरिष्ठ अधिवाक्ताओ की कमेटी गठन की बात कही गयी थी |