सूचनार्थ
अधिवक्ता पेंशन विकास मंच अपने समस्त सम्मानित सदस्यों व अधिवक्ता बंधुओ को यह सूचित करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहा है कि आप सबके सहयोग व समर्थन के साथ आपके मंच का पंजीयन सोसाइटी के रूप में रजिस्ट्रार चिट्स फिर्म्स एवं सोसाइटी, वाराणसी के यहाँ पंजीयन संख्या 1144/2010-11 के साथ हो गया है, आप सब के सहयोग व समर्थन का बहुत बहुत शुक्रिया....
हमारा मंच/समिति सदैव आप सबका आभारी रहेगा और भविष्य में भी इसी सहयोग व समर्थन का आकांक्षी रहेगा |
पंजीयन प्रमाण-पत्र :-