हमारे समिति की बैठक तिथि ०७-०३-२०१२ में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया की कल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-२०१२ में समाजवादी पार्टी की विजय हुए है और समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं को पेंशन व युवा अधिवक्ताओं को भत्ता देने का वादा किया गया है। इस विषय को ध्यान में रखकर समिति की तरफ से एक मांग-पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखने और भेजने का कार्य का.सचिव अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) को दिया गया । पत्र का सम्पादन का कार्य का.सचिव अंशुमान दुबे द्वारा और अनुमोदन अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव (अधिवक्ता) द्वारा किया गया। टाइपिंग का कार्य मुकेश कुमार विश्वकर्मा (विधि छात्र) द्वारा किया गया।
मांग-पत्र:- माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की सत्यप्रति सम्मानित सदस्यों व अधिवक्ताओं के अवलोकन हेतु उपलब्ध है :-
Web link of above letter of C.M.:-