उत्तर प्रदेश विधान परिषद् सदस्य एवं उच्च सदन में सपा के मुख्य सचेतक श्री रामसुंदर दास ने हमारी समिति "अधिवक्ता पेंशन विकास समिति" के द्वारा अधिवक्ता हितो के लिए की गयी मांगो पर अपनी व अपनी पार्टी की सहमति को प्रकट किया और विधान सभा चुनाव 2012 में अधिवाक्तों से किये गए वादों को पूरा करने की बात को पुन: दोहराया।
उक्त समाचार के प्रकाशित होने के उपरांत वाराणसी अधिवक्ता समाज के मध्य हर्ष का वातावरण है और अब अधिवक्ता उक्त मांगो के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि अधिवक्ता समाज आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके।
सूचनार्थ द्वारा :-
Adhivakta Pension Vikas Samiti || अधिवक्ता पेंशन विकास समिति
क्यों नहीं हमारे बारे में सोचती सरकार
समृद्ध अधिवक्ता : समृद्ध समाज
क्यों नहीं हमारे बारे में सोचती सरकार
समृद्ध अधिवक्ता : समृद्ध समाज