आजमगढ़: शुक्रवार को संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में मेहता पार्क में वकीलों के पेंशन सहित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर महासम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सूबे के पंचायती राज मंत्री बलराम यादव थे। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष महमूद इमरान खां थे।
पंचायती राज मंत्री बलराम यादव ने कहा कि वकील संघर्ष की बात न करें। वह वकीलों को संघर्ष के रास्ते पर जाने ही नहीं देंगे। इसके पहले ही उनकी प्रदेश सरकार से संबंधित सभी मांगे मान ली जाएंगी।
महमूद इमरान खां ने कहा कि शनिवार को होने वाली बार कौंसिल की बैठक में वह मांग पत्र में शामिल सारी मांगों पर संस्तुति की मोहर लगाकर शासन को भेजेंगे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री तथा बार कौंसिल के अध्यक्ष को संघर्ष समिति की ओर से अनिल राय एडवोकेट, दिवाकर सिंह एडवोकेट ने 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
Web Link :-