Welcome Visitor || Adhivakta Pension Vikas Samiti

Thanks a lot for all your kind support & blessings...!!!

Monday, 27 December 2010

अधिवक्ता: हड़ताल करना बंध करे || Advocate: Please Stop the Strike

अधिवक्ता: हड़ताल करना बंध करे
Advocate: Please Stop the Strike

हमारी और आपकी समिति "अधिवक्ता पेंशन विकास समिति" ने माननीय हाई कोर्ट के निर्देश तिथि 22-12-2010 जो की समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार  "अगले साल न हो कोर्ट का बहिष्कार" पर अमल पूर्व  में  ही  शुरू  कर  दिया है | समिति ने तिथि 25-11-2010 को बिना हड़ताल के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन वाराणसी  कचहरी  में  आयोजित  किया  था , जिसमें  माननीय मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार* को एक ज्ञापन** भी दिया गया था  |

उक्त धरना - प्रदर्शन में सहयोग देने वाले सभी सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ को  धन्यवाद  तथा   बार  संघो - बी.बी.ए.  & सी.बी.ए. को  हड़ताल/कोर्ट बहिष्कार  नहीं करने के लिए कोटिशः धन्यवाद |

Link News: बिना हड़ताल के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन वाराणसी कचहरी में हुआ || Without Strike Advocate's did Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme held in Varanasi Court...........  http://advocatepension.blogspot.com/2010/11/new-development-in-varanasi-court.html

* http://advocatepension.blogspot.com/2010/12/adm-city-varanasi-25-11-2010.html

** http://advocatepension.blogspot.com/2010/11/25-11-2010_24.html

Tuesday, 7 December 2010

निंदा व संवेदना : वाराणसी आतंकी हमले की || Terrorist Attack At Varanasi on 07-12-2010

निंदा व संवेदना
अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, वाराणसी के प्राचीन शीतला घाट  पर  आज  तिथि  07-12-2010  को  शाम  06:35  बजे पर हुए  बम  बलास्ट  (आतंकी  हमले)  की घनघोर निंदा करती है और मृतकों व घायलों के प्रति  अपनी  संवेदना प्रकट करती है |  समिति  वाराणसी  के  सभी सम्मानित नागरिकों से यह निवेदन करती है  कि  शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखे और किसी भी अफवाह  पर ध्यान न दें  |

News
It has been reported that more than 25 people were injured in blast at Varanasi, at the Dashashwamedh Ghat, during the Ganga aarti prayers around 6:30 pm on Tuesday. According to the reports, many others were injured in the consequent stampede to the blast in Varanasi.

According to the official sources, the injured people include four foreigners and an Improvised Explosive Device (IED) has been found from the dustbin at the site of Varanasi blast. The Ganga aarti, which extends across the Shitala, Dashashwamedh and Prayag ghats, is a daily prayer ritual, which is attended by a huge number of approximately 2,000 to 3,000 people, which include a lot of foreigners.
The ghats, which are the majorly affected areas of blast in Varanasi, are near the well-known Vishwanath temple.
The deadly blast in Varanasi that occurred on the stairs of Dashashwamedh ghat was so powerful that huge stones on the stairs were thrown many meters away. However, the police have yet not confirmed that reports of people dying in the terrible incident of blast in Varanasi.

Link of above news:-
http://www.allvoices.com/contributed-news/7548384-more-than-25-injured-in-blast-in-varanasi-india
Thanks to http://www.allvoices.com/ for the contribution.

Thursday, 2 December 2010

A.D.M. (City) Varanasi का पत्र जिसके माध्यम से ज्ञापन-पत्र (तिथि 25-11-2010) माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया है :-



A.D.M. (City) Varanasi का पत्र जिसके माध्यम से ज्ञापन-पत्र (तिथि  25-11-2010)  माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया है |

Wednesday, 1 December 2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति के आन्दोलन का असर / प्रभाव | Effect of Movement for Advocate Pension Scheme

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति द्वारा "अधिवक्ता पेंशन योजना" के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन का असर / प्रभाव  अब वाराणसी जिले के अधिवक्ता संघो पर भी पड़ने लगा है, इसका जवलंत प्रमाण तिथि 01-12-2010 के समाचार पत्रों से मिलता है, जिसमें "अधिवक्ता पेंशन योजना" के प्रारूप बनाये जाने की बात अधिवक्ता संघो के पदाधिकारियों द्वारा कही गयी |


कुछ समाचार पत्रों के अंश निम्न है :-


Note: Some Other links who establish the effect of our Movement for Advocate Pension Scheme:-

ज्ञापन व प्रस्ताव दिनाक 19-08-2010 : बी.बी.ए. और सी. बी. ए. :-

बी.बी.ए. व सी.बी.ए. की पेंशन उपसमिति को बिहार पेंशन योजना [The Bihar State Bar Council Advocates' (Welfare) Pension Scheme, 2008] का प्रारूप उपलब्ध कराया :-

अधिवक्ता पेंशन विकास मंच : समाचार

ज्ञापन - दिनाक 17/05/2010 : बी.बी.ए. व सी.बी.ए. के पदाधिकारियों को


Saturday, 27 November 2010

मुख्यमंत्री जी के ज्ञापन-पत्र में की गई मांग | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने  आयोजित  किया, जिसमें समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को दिया |

उक्त ज्ञापन में निम्न मांग की गई :-



नोट :- ज्ञापन पत्र की संपूर्ण प्रतिलिपि निम्न Link पर उपलब्ध है :- 
http://advocatepension.blogspot.com/2010/11/25-11-2010_24.html

बिना हड़ताल के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन वाराणसी कचहरी में हुआ | Without Strike Advocate's did Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme held in Varanasi Court

Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme does not Disturb the regular Court work of Varanasi District Court :-    अधिवक्ता पेंशन विकास समिति द्वारा तिथि 25-11-10 को आयोजित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन की वजह से वाराणसी कचहरी की अदालतों के  कामकाज पर कोई भी असर नहीं पड़ा और अदालतों में प्रतिदिन की तरह अधिवक्ताओ ने  काम करते  हुए, अधिवक्ता पेंशन विकास समिति द्वारा  आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी  मांगो 
का ज्ञापन-पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी, वाराणसी  के अधिकृत अधिकारी को दिया | जिसकी पुष्टि गांडीव में प्रकाशित समाचार से भी होती है |

गांडीव में प्रकाशित समाचार


Without Strike Advocate's did Peaceful Agitation
for Advocate Pension Scheme
& other demands held at Varanasi Court
बिना हड़ताल के अधिवाक्तो ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन
अधिवक्ता पेंशन योजना व  अन्य  मांगो  को लेकर  वाराणसी कचहरी में किया

Friday, 26 November 2010

शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : समाचार चैनलों की नज़र से | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल :जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास) का आयोजन किया, जिसमें समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को दिया |


शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : समाचार चैनलों  की नज़र से
Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010


शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : समाचार पत्रों की नज़र से | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल :जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास) का आयोजन किया, जिसमें समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को दिया |


शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : समाचार पत्रों की नज़र से
Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme
on 25-11-2010
 

क्यों नहीं हमारे बारे में सोचती सरकार













Thursday, 25 November 2010

शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : कैमरे के झरोखे से | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने  तिथि  25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल :जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास) का आयोजन किया, जिसमें समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को दिया |

ज्ञापन-पत्र (http://advocatepension.blogspot.com/2010/11/25-11-2010_24.html) :- ज्ञापन-पत्र समिति के  सयोजक व  धरना-प्रदर्शन  की  अध्यक्षता  कर  रहे   श्री अशोक  कुमार  पाण्डेय,  श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव(अध्यक्ष) व उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ ने जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा अधिकृत डिप्टी कलेक्टर 
माल श्री सुभाष बिहारी लाल भटनागर जी द्वारा प्राप्त किया गया |

शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन : कैमरे के झरोखे से
Pictures of Peaceful Agitation
for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010
In Front of D.M.Office, Varanasi


















Wednesday, 24 November 2010

ज्ञापन-पत्र माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास)  का आयोजन किया है, जिसमें  समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को  देगी |  जिसमें सभी उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ के हस्ताक्षर भी होगे  |

प्रतिलिपि ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार :-




शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन में आमंत्रित वरिष्ठ अधिवक्ता | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास) का आयोजन किया है, जिसमें समिति एक ज्ञापन-पत्र जिलाधिकारी, वाराणसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार को देगी |  जिसमें सभी उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ के हस्ताक्षर भी होगे | उक्त शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन में समिति ने निम्न सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ताओ को आमंत्रित किया है :-

१ - श्रीयुक्त गिरिधर दास जी
२ - श्रीयुक्त दीना नाथ सिंह जी
३ - श्रीयुक्त जी. पी. अग्रवाल जी
४ - श्रीयुक्त जे. पी. मेहता जी
५ - श्रीयुक्त अवधेश वर्मा जी
६ - श्रीयुक्त जे. पी. अस्थाना जी
७ - श्रीयुक्त वी. एन. श्रीवास्तव जी
८ - श्रीयुक्त राधेश्याम चौबे जी
९ - श्रीयुक्त राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव जी
१० - श्रीयुक्त देवेन्द्र सिंह जी
११ - श्रीयुक्त प्रदीप वर्मा जी
१२ - श्रीयुक्त सौरभ कुमार श्रीवास्तव जी
१३ - श्रीयुक्त बंशी धर सिंह जी
१४ - श्रीयुक्त अरुण कुमार त्रिपाठी जी
१५ - श्रीयुक्त श्री नाथ त्रिपाठी जी
१६ - श्रीयुक्त हरी शंकर सिंह जी
१७ - श्रीयुक्त सच्चा बाबू जी
१८ - श्रीयुक्त धरम शील चतुर्वेदी जी
१९  - श्रीयुक्त अवधेश कुशवाहा जी
२० - श्रीयुक्त सुरेश कुमार श्रीवास्तव जी
२१ - श्रीयुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव जी
२२ - श्रीयुक्त मधु बाबू जी
२३ - श्रीयुक्त राधेश्याम सिंह जी
२४ - श्रीयुक्त सभाजीत सिंह जी
२५ - श्रीयुक्त महेंद्र कुमार सिंह जी
२६ - श्रीयुक्त राधे मोहन त्रिपाठी जी
२७ - श्रीयुक्त आनंद शंकर सिंह जी
२८ - श्रीयुक्त के.एल.के. चांदनी जी
२९ - श्रीयुक्त राजेंद्र प्रताप पाण्डेय जी 
३० - श्रीयुक्त शिवानन्द पाण्डेय जी 
३१ - श्रीयुक्त मान बहादुर सिंह जी
३२ - श्रीयुक्त अनिल बजाज जी
३३ - श्रीयुक्त राधे मोहन श्रीवास्तव जी
३४ - श्रीयुक्त हरी शंकर पाठक जी 
३५ - श्रीयुक्त रामानंद श्रीवास्तव जी
३६ - श्रीयुक्त अजय कुमार सिंह जी
३७ - श्रीयुक्त रामनुग्रह सिंह जी 
३८ - श्रीयुक्त  आर.के. तिवारी जी

व सभी सम्मानित अधिवक्ता बंधु

Saturday, 20 November 2010

अपील / सूचना :- 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन | Peaceful Agitation for Advocate Pension Scheme on 25-11-2010

अधिवक्ता पेंशन विकास समिति ने तिथि 25-11-2010 को एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (स्थल : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, पराग बूथ के पास)  का आयोजन किया है, जिसके लिए समिति ने सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ के लिए निम्न अपील जारी की  है :-


Friday, 19 November 2010

Election boycott : चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार - Dated: 19 November, 2010

अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सदस्यों ने दिनाक 27-07-2010 को सर्वसम्मति से बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार करने का फैसला किया गया था |  जिसमें हर सप्ताह 25 - 25 अधिवाक्ताओ द्वारा चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराकर, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को भेजने का भी निर्णय किया गया था |

दिनाक 19-11-2010 को चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर निम्न अधिवाक्ताओ ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर हमारे मंच के अभियान का समर्थन किया :-



Thursday, 18 November 2010

Election boycott : चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार - Dated: 18 November, 2010

अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सदस्यों ने दिनाक 27-07-2010 को सर्वसम्मति से बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार करने का फैसला किया गया था

जिसमें हर सप्ताह 25 - 25 अधिवाक्ताओ द्वारा चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराकर, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को भेजने का भी निर्णय किया गया था

दिनाक 18-11-2010 को चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर निम्न अधिवाक्ताओ ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर हमारे मंच के अभियान का समर्थन किया :-


Tuesday, 16 November 2010

Election boycott : चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार - Dated: 16 November, 2010

अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सदस्यों ने दिनाक 27-07-2010 को सर्वसम्मति से बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार करने का फैसला किया गया था |  जिसमें हर सप्ताह 25 - 25 अधिवाक्ताओ द्वारा चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराकर, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को भेजने का भी निर्णय किया गया था |

दिनाक 16-11-2010 को चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर निम्न अधिवाक्ताओ ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर हमारे मंच के अभियान का समर्थन किया :-

Monday, 15 November 2010

Election boycott : चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार - Dated: 15 November, 2010

अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सदस्यों ने दिनाक 27-07-2010 को सर्वसम्मति से बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव वर्ष 2011 का बहिष्कार करने का फैसला किया गया था |  जिसमें हर सप्ताह 25 - 25 अधिवाक्ताओ द्वारा चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराकर, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को भेजने का भी निर्णय किया गया था |

दिनाक 15-11-2010 को चुनाव बहिष्कार के घोषणा-पत्र पर निम्न अधिवाक्ताओ ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर हमारे मंच के अभियान का समर्थन किया :-


राजद्रोह का अपराध क्या है?

Link:-
http://teesarakhamba.blogspot.com/2010/12/blog-post_28.html

Thnaks to तीसरा खंबा : राजद्रोह का अपराध क्या है?

Our Aim

Our Aim

The Times of India, Kapur : News on Advocate Pension Scheme

The Bihar State Bar Council Advocates' (Welfare) Pension Scheme, 2008