अधिवक्ता पेंशन विकास मंच की बैठक दिनाक 18-08-2010 में सदस्यों द्वारा यह फैसला लिया गया है, कि दिनाक 19-08-2010 को अध्यक्ष/महामंत्री दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी (बी.बी.ए.) व अध्यक्ष / महामंत्री दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी (सी. बी. ए.) तथा पेंशन उपसमिति के सयोजक श्री राजेंद्र प्रताप पाण्डेय को ज्ञापन व प्रस्ताव दिया जाये और उनसे पेंशन उपसमिति के कार्यो व उ. प्र. अधिवक्ता पेंशन योजना के प्रारूप के विषय में जानकारी ली जाये |
इसी कर्म में आज दिनाक 19-08-2010 को अधिवक्ता पेंशन विकास मंच के सयोजक श्री अशोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपरोक्त सभी को ज्ञापन व प्रस्ताव दिया गया | ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रचारक श्री भानु स्वरुप लाल, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, और मंच के सदस्यगण श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, श्री अमित शुक्ल, श्री आनंद सिंह, श्री जे. पी. राय, श्री जे. पी. पाण्डेय, श्री सैयद हुसैन आब्दी, आदि अधिवक्तागण थे | बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अरुण कुमार दुबे ने अपने हस्ताक्षर से ज्ञापन व प्रस्ताव लिया व अध्यक्ष के स्थान पर उपाध्यक्ष श्री डॉ. जय नाथ मिश्र ने अपने हस्ताक्षर से ज्ञापन व प्रस्ताव लिया | अध्यक्ष व महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन ने मंच के द्वारा किसी भी ज्ञापन व प्रस्ताव को लेने से सारा-सर इंकार कर दिया, परन्तु पेंशन उपसमिति के सयोजक श्री राजेंद्र प्रताप पाण्डेय ने न सिर्फ ज्ञापन लिया वरन उ. प्र. अधिवक्ता पेंशन योजना के प्रारूप के विषय में जानकारी भी दी परन्तु आगे की कार्य-योजना के विषय में कोई जानकारी नहीं दी |
ज्ञापन व प्रस्ताव की छायाप्रति निम्न है:-
बी.बी.ए. व सी.बी.ए. की ज्ञापन प्रति
No comments:
Post a Comment