|| समृद्ध अधिवक्ता : समृद्ध समाज || By Adhivakta Pension Vikas Samiti, Varanasi
Welcome Visitor || Adhivakta Pension Vikas Samiti
Thanks a lot for all your kind support & blessings...!!!
Thursday, 26 December 2013
Wednesday, 25 December 2013
Tuesday, 24 December 2013
अधिवक्ताओं की मांग पर महाधिवक्ता श्री वीसी मिश्र ने की घोषणा :-
उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे समय से चली आ रही अधिवक्ताओं की मांग और अपने वादे को पूरा करने की ओर अग्रसर होते हुए निम्न घोषणा सोमवार को इलाहाबाद में न्यासी समिति के अध्यक्ष और महाधिवक्ता श्री वीसी मिश्र ने की:-
- अधिवक्ता बीमा राशि पचास हजार रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। बीमा योजना के तहत साठ वर्ष की आयु तक अधिवक्ता की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को पांच लाख रुपये मिलेगा। अभी तक यह राशि पचास हजार रुपये थी।
- युवा अधिवक्ताओं को दो हजार रुपये प्रति माह भत्ता। 21 से 27 वर्ष तक की आयु के वकीलों को तीन वर्ष तक दो हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा।
- सूबे की हर बार एसोसिएशन को ई-लाइब्र्रेरी देने का वादा भी पूरा कर दिया
- यूपी बार कौंसिल में वकीलों के लिए एक उच्चीकृत आराम गृह का निर्माण कराया जाएगा।
- कौंसिल कार्यालय में नवनिर्मित छह हॉल में वकीलों के चैंबर बनेंगे।
यह सभी योजनाएं पहली जनवरी 2014 से लागू हो जाएंगी। न्यासी समिति की बैठक में विशेष सचिव विधि श्री बृजेश कुमार, बार कौंसिल के
अध्यक्ष श्री अजय कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री जानकी शरण पांडेय और ट्रस्टी समिति के
सदस्य श्री पीके सिंह मौजूद थे।
Our Current Activities || समिति के आन्दोलन
- Movement for Advocate Pension (Welfare) Scheme
- Movement for U.P.Advocate Welfare Trustee Fund/ Insurance Increase upto 5 Lac*.
- Movement for Stipend for New Advocates'*
- Movement for Medical Insurance of Advocates'
- Movement for Advocate Protection & Welfare Act (Compensation to Killed Advocate)
Saturday, 14 December 2013
सूचना || अपील :- मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे
Tuesday, 3 December 2013
Happy Advocates' Day || अधिवक्ता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.....
अधिवक्ता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज के शुभ अवसर पर हमारी समिति स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति “भारत रत्न” डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को शत: शत नमन करती है |
स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद का जीवन-परिचय:- 26 जनवरी, 1950 को जब भारत को संविधान के रूप में एक गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिया गया उसी दिन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के रूप में स्वतंत्र भारत को पहला राष्ट्रपति भी प्राप्त हुआ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था. यह वो समय था जब धर्म के नाम पर भेदभाव जैसी व्यवस्थाएं समाज से पूरी तरह विलुप्त थीं. राजेंद्र जी के भी कई सारे मित्र मुसलमान थे जो उनके साथ मिलकर होली खेलते थे और हिन्दू मुहर्रम वाले दिन ताजिए निकालते थे. एक बड़े संयुक्त परिवार के सबसे छोटे सदस्य होने के कारण इनका बचपन बहुत प्यार और दुलार से बीता. संयुक्त परिवार होने के कारण पारिवारिक सदस्यों के आपसी संबंध बेहद मधुर और गहरे थे. इनके पिता का नाम महादेव सहाय था. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के गांव जीरादेई में हुई. उस समय यह रिवाज था कि शिक्षा का आरंभ फारसी भाषा से ही किया जाएगा. इसीलिए राजेंद्र प्रसाद और उनके चचेरे भाइयों को पढ़ाने एक मौलवी आते थे. पढ़ाई की तरफ इनका रुझान बचपन से ही था. बाल-विवाह की परंपरा का अनुसरण करते हुए मात्र 12 वर्ष की आयु में इनका विवाह राजवंशी देवी से संपन्न हुआ. राजेंद्र प्रसाद ने अपने लगातार खराब रहने वाले स्वास्थ्य क असर अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कलकत्ता विश्विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. उन्हें 30 रूपए महीने की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई. जीरादेई गांव से पहली बार किसी युवक ने कलकत्ता विश्विद्यालय में प्रवेश पाने में सफलता प्राप्त की थी जो निश्चित ही राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के लिए गर्व की बात थी. सन 1902 में उन्होंने कलकत्ता प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश लिया. सन 1915 में कानून में मास्टर की डिग्री में विशिष्टता पाने के लिए राजेन्द्र प्रसाद को सोने का मेडल मिला. इसके बाद उन्होंने कानून में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद का व्यक्तित्व
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म उस काल में हुआ जब ब्रिटिश साम्राज्यवाद पूरी तरह अपने पांव पसार चुका था. खाने-पीने, कपड़े पहनने से लेकर लगभग हर क्षेत्र में ब्रिटिश छाप महसूस की जा सकती थी. लेकिन राजेंद्र प्रसाद परंपरा के अनुसार हमेशा धोती-कुर्ता और सर पर टोपी पहनते थे. वह एक विद्वान और प्रतिभाशाली पुरुष थे. संयुक्त परिवार में सबसे छोटे होने के कारण राजेंद्र प्रसाद का बचपन बहुत दुलार से बीता था. वह एक दृढ़ निश्चयी और उदार दृष्टिकोण वाले व्यक्ति थे. कायस्थ परिवार से संबंधित होने के कारण राजेंद्र प्रसाद थोड़े रूढिवादी विचारधारा वाले थे. उन्होंने स्वयं स्वीकार किया था कि वह ब्राह्मण के अलावा किसी और का छुआ भोजन तक नहीं खाते थे. उन्होंने अपना यह व्यवहार गांधी जी के संपर्क में आने के बाद छोड़ा था.
राजेंद्र प्रसाद की विशिष्ट उपलब्धियां
- डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारत के एकमात्र राष्ट्रपति थे, जिन्होंने लगातार दो बार राष्ट्रपति का पद प्राप्त किया.
- राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए राजेन्द्र प्रसाद ने सद्भावना के उद्देश्य से कई देशों की यात्राएं भी कीं. उन्होंने इस आण्विक युग में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.
राजेंद्र प्रसाद को दिए गए सम्मान
सन 1962 में अपने राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से नवाजा गया.
राजेन्द्र प्रसाद का निधन
राजनीति से सन्यास लेने के बाद राजेन्द्र प्रसाद ने अपना जीवन पटना के निकट एक आश्रम में बिताया जहां 28 फरवरी, 1963 को उनका निधन हो गया.
Thursday, 14 November 2013
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन" भाग - 3 :-
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री
पोस्ट कार्ड आंदोलन" के कर्म में आज दिनांक 14-11-2013 को अधिवक्ता पेंशन
विकास (मंच) समिति, वाराणसी के कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री संजय कुमार श्रीवास्तव तथा अधिवक्ता श्री भानु स्वरुप लाल उर्फ़ कुंदन ने वाराणसी कोर्ट परिसर पोस्ट ऑफिस की
पत्र-पेटिका में माननीय मुख्यमंत्री जी को अधिवक्ता मित्रों द्वारा प्रेषित
पोस्ट कार्ड को भेजने का कर्म किया.
निम्न अधिवक्ता मित्रों ने पोस्ट-कार्ड भेजा है :-
16- अधिवक्ता श्री रविन्द्र कुमार
17- अधिवक्ता श्री सुशील कुमार
18- अधिवक्ता श्री कौशल कुमार तिवारी
19- अधिवक्ता श्री प्रेम प्रकाश
20- अधिवक्ता श्री अखिलेश कुमार मिश्र
21- अधिवक्ता श्री सुजीत कुमार यादव
22- अधिवक्ता श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव
23- अधिवक्ता श्री धंनजय केशरी
24- अधिवक्ता श्री अजय कुमार सिंह
25- अधिवक्ता श्री अश्वनी कुमार
26- अधिवक्ता श्री संजय
27- अधिवक्ता श्री भूपेंद्र सिंह
28- अधिवक्ता श्री रजनीश कुमार मिश्र
अधिवक्ता श्री भानु स्वरुप लाल उर्फ़ कुंदन |
अधिवक्ता श्री संजय कुमार श्रीवास्तव |
Tuesday, 12 November 2013
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन" भाग - 2 :-
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री
पोस्ट कार्ड आंदोलन" के कर्म में आज दिनांक 12-11-2013 को अधिवक्ता पेंशन
विकास (मंच) समिति, वाराणसी के कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री अशोक कुमार पाण्डेय ने वाराणसी कैंट पोस्ट ऑफिस की
पत्र-पेटिका में तथा अधिवक्ता श्री सुजीत कुमार यादव एवं अधिवक्ता श्री शाहनवाज़ खान ने वाराणसी कोर्ट परिसर पोस्ट ऑफिस की
पत्र-पेटिका में माननीय मुख्यमंत्री जी को अधिवक्ता मित्रों द्वारा प्रेषित
पोस्ट कार्ड को भेजने का कर्म किया.
निम्न अधिवक्ता मित्रों ने पोस्ट-कार्ड भेजा है :-
07- अधिवक्ता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव
08- अधिवक्ता श्री राजीव कुमार गोस्वामी
09- अधिवक्ता श्री रवि प्रकाश
10- अधिवक्ता श्री अखिलेश कुमार दुबे
11- अधिवक्ता श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह
12- अधिवक्ता श्री अनूप कुमार
13- अधिवक्ता श्री संजीव श्रीवास्तव
14- अधिवक्ता श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय
15- अधिवक्ता श्री भानु स्वरुप लाल
निम्न अधिवक्ता मित्रों ने पोस्ट-कार्ड भेजा है :-
07- अधिवक्ता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव
08- अधिवक्ता श्री राजीव कुमार गोस्वामी
09- अधिवक्ता श्री रवि प्रकाश
10- अधिवक्ता श्री अखिलेश कुमार दुबे
11- अधिवक्ता श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह
12- अधिवक्ता श्री अनूप कुमार
13- अधिवक्ता श्री संजीव श्रीवास्तव
14- अधिवक्ता श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय
15- अधिवक्ता श्री भानु स्वरुप लाल
अधिवक्ता श्री अशोक कुमार पाण्डेय |
अधिवक्ता श्री शाहनवाज़ खान |
अधिवक्ता श्री सुजीत कुमार यादव |
Friday, 8 November 2013
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन" भाग - 1 :-
"अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन" के कर्म में आज दिनांक 08-11-2013 को अधिवक्ता पेंशन विकास (मंच) समिति, वाराणसी के कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे एवं अधिवक्ता श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने वाराणसी कैंट पोस्ट ऑफिस की पत्र-पेटिका में माननीय मुख्यमंत्री जी को अधिवक्ता मित्रों द्वारा प्रेषित पोस्ट कार्ड को भेजने का कर्म किया.
निम्न अधिवक्ता मित्रों ने पोस्ट-कार्ड भेजा है :-
01- अधिवक्ता श्री शाहनवाज़ खान
02- अधिवक्ता श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा
03- अधिवक्ता श्री अमित प्रजापति
04- अधिवक्ता श्री विक्रम सिंह
05- अधिवक्ता श्री अशोक कुमार पाण्डेय
06- अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे
निम्न अधिवक्ता मित्रों ने पोस्ट-कार्ड भेजा है :-
01- अधिवक्ता श्री शाहनवाज़ खान
02- अधिवक्ता श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा
03- अधिवक्ता श्री अमित प्रजापति
04- अधिवक्ता श्री विक्रम सिंह
05- अधिवक्ता श्री अशोक कुमार पाण्डेय
06- अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे
अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे |
अधिवक्ता श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा |
अधिवक्ता श्री अंशुमान दुबे |
Monday, 4 November 2013
"अधिवक्ता पेंशन योजना" के लिए "मुख्यमंत्री पोस्ट-कार्ड आंदोलन" :-
हमारी अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, वाराणसी "अधिवक्ता पेंशन योजना" के लिए "मुख्यमंत्री पोस्ट-कार्ड आंदोलन" की शुरुआत कर रहा है।
आप
सभी अधिवक्ता बंधुओं से निवेदन है की कृपया माननीय मुख्यमंत्री उत्तर
प्रदेश को निम्न प्रारूप का पोस्ट-कार्ड भेजने का कष्ट करे।
आप सबके सहयोग का आकांक्षी - अंशुमान दुबे, अधिवक्ता एवं अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, वाराणसी के सभी सम्मानित सदस्यगण।
आप सबके सहयोग का आकांक्षी - अंशुमान दुबे, अधिवक्ता एवं अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, वाराणसी के सभी सम्मानित सदस्यगण।
अधिवक्ता पेंशन योजना - मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन :-
अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेजने का आंदोलन।
मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन का प्रारूप
अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेजने का आंदोलन।
मुख्यमंत्री पोस्ट कार्ड आंदोलन का प्रारूप
Wednesday, 28 August 2013
2007 बम ब्लास्ट में घायल अधिवक्ता श्री वशिष्ठ कुमार मिश्रा को आर्थिक सहायता :-
अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को कोटिश: धन्यवाद ज्ञापित करती है, कि उनके द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता राशि से 23 नवम्बर 2007 कोर्ट कैम्पस में हुए बम ब्लास्ट में घायल अधिवक्ता श्री वशिष्ठ कुमार मिश्रा एवं उनके परिवार को अवश्य कुछ राहत प्राप्त होगी।
हम सब अधिवक्तागण आपके इस सहयोग का स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री जी आपकी अधिवक्ता समाज के कल्याण की नेक भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं।
23 नवम्बर 2007 कोर्ट कैम्पस में हुए बम ब्लास्ट में घायल अधिवक्ता श्री वशिष्ठ कुमार मिश्रा |
Monday, 12 August 2013
Wednesday, 24 July 2013
Saturday, 20 July 2013
बार काउंसिल का अधिवक्ता हित में ज्ञापन || Bar Council of U.P. Send letter to CM for Advocate Welfare
राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 20-07-2013 को अधिवक्ताओं के हित में उत्तर प्रदेश के समस्त बार संघो के अध्यक्ष व महामंत्री का सम्मलेन गाँधी भवन, शहीद स्मारक, लखनऊ में आहूत किया है, आमन्त्रण पत्र में यह भी निर्देश बार संघो के अध्यक्ष व महामंत्री को दिया गया है कि संलग्न "ज्ञापन" जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को दिया जाये।
उक्त संलग्न "ज्ञापन" में बहुत सी मांगों का समर्थन हमेशा से ही अधिवक्ता पेंशन विकास समिति द्वारा अपनी मांगों रूप में किया जाता रहा है।
महत्वपूर्ण तथ्य :-
"ज्ञापन" की मांग संख्या-3 (तीन) में अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा और अधिवक्ता पेंशन की मांग की गयी है।
"ज्ञापन" की मांग संख्या-1 (एक) में युवा अधिवक्ताओं के लिए भत्ते लिए मांग की गयी है। उक्त संलग्न "ज्ञापन" का समर्थन अधिवक्ता पेंशन विकास समिति पूर्ण रूप से करती है।
राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश का पत्र व संलग्न ज्ञापन:-
~ * ~
Our Current Activities || समिति के आन्दोलन
- Movement for Advocate Pension (Welfare) Scheme
- Movement for U.P.Advocate Welfare Trustee Fund Increase upto 5 Lac.
- Movement for Stipend for New Advocates'
- Movement for Medical Insurance of Advocates'
- Movement for Advocate Protection Act - Compensation to Killed Advocate
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज 20 जुलाई को लखनऊ में:-
अमर उजाला, इलाहाबाद (ब्यूरो)। अधिवक्ताओं के लिए घोषित कल्याणकारी योजनाओं को लागू
कराने के लिए यूपी बार कौंसिल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 20 जुलाई को लखनऊ
के गांधी सभागार में किया जा रहा है। कौंसिल के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला
ने बताया कि सम्मेलन में जिला, तहसील, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और
महामंत्री शिरकत करेंगे। इस संबंध में तमाम जिलों के अधिवक्ता संगठनों के
शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
Thursday, 4 July 2013
अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन :-
वाराणसी के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश
के माननीय मुख्यमंत्री को प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे
अपराधिक हमलों को दृष्टिगत रखते हुए, अधिवक्ताओं की सुरक्षा के सन्दर्भ
में एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें यह मांग की गयी है की उत्तर प्रदेश
के अधिवक्ताओं के लिए "अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम" (Advocate
Protection & Welfare Act.) जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि प्रदेश
का अधिवक्ता समाज निष्पक्ष एवं भयमुक्त हो कर समाज के हर वर्ग को न्याय
दिला सके।
ज्ञापन व "अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम" का प्रारूप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं और इस ब्लॉग के सुधी पाठकों के सुझाव व विचार के लिए प्रस्तुत है।
कृपया सहमत होने पर आप सभी अपनी अपनी तरफ से उक्त मांग का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजे।
Sunday, 5 May 2013
Saturday, 20 April 2013
अधिवक्ताओं के लिए शीघ्र लागू हो पेंशन योजना :-
अधिवक्ताओं के लिए शीघ्र लागू हो पेंशन योजना - अंशुमान दुबे, अधिवक्ता
Sunday, 31 March 2013
मुख्यमंत्री के द्वारा अधिवक्ता कल्याण की घोषनाओ का स्वागत :-
अधिवक्ता पेंशन विकास समिति के द्वारा अधिवक्ता हित में की गयी मांगों पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए, विचार करने का आश्वासन दिया है।
अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को कोटिश: धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, उनके द्वारा की गयी घोषनाओ का स्वागत करती है।
अधिवक्ता पेंशन विकास समिति, माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को कोटिश: धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, उनके द्वारा की गयी घोषनाओ का स्वागत करती है।
और उनकी अधिवक्ता समाज के कल्याण की नेक भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा करती है।
सीएम ने अधिवक्ता कल्याण की कई घोषणाएं कीं :-
इलाहाबाद। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं के लिए सौगातों की बौछार
कर दी है। शनिवार को वकीलों की सबसे बड़ी पंचायत बार काउंसिल ऑफ उत्तर
प्रदेश में पहुंचे सीएम ने अधिवक्ता कल्याण की कई घोषणाएं कीं। उन्होंने
युवा वकीलों को मानदेय देने के लिए दस करोड़ रुपये दिए हैं। अधिवक्ता बीमा
राशि डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का भी भरोसा दिलाया है।
अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए 40 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने चैंबर के लिए जमीन और अधिवक्ता कालोनी बनाने के साथ ही
वकीलों की पेंशन योजना पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है।
वाराणसी के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री का आश्वाशन |
यूपी बार काउंसिल में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का उद्घाटन करने पहुंचे
अखिलेश यादव ने वकीलों को रिझाने के सारे जतन किए। कहा कि अधिवक्ता समाज का
योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग, उ० प्र० द्वारा निगत विज्ञप्ति :-
Amar Ujala - Lucknow |
Amar Ujala -Allahabad |
Subscribe to:
Posts (Atom)
Important Links
- Allahabad High Court
- Bar Council of India
- Bar Council of Uttar Pradesh
- I-next e~Paper
- India Post - Speed Post Tracking
- Indian Courts
- INTRODUCTION TO ADVOCATES WELFARE FUND
- Karnataka State Bar Council
- Kashi Sai Foundation
- Know Your PAN
- Loka Yukta Uttar Pradesh
- Photo Album of Our Advocate Pension Front
- RASHTRIYA SWABHIMAN ANDOLAN (राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन)
- RTI : Right To Information
- Supreme Court of India
- Varanasi Development Authority
राजद्रोह का अपराध क्या है?
Link:-
http://teesarakhamba.blogspot.com/2010/12/blog-post_28.html
Thnaks to तीसरा खंबा : राजद्रोह का अपराध क्या है?
http://teesarakhamba.blogspot.com/2010/12/blog-post_28.html
Thnaks to तीसरा खंबा : राजद्रोह का अपराध क्या है?
Our Aim
Jai Bihar: News on Advocate Pension Scheme
The Times of India, Kapur : News on Advocate Pension Scheme
UP lawyers to get pension from New Year
Link of this news is:-
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kanpur/UP-lawyers-to-get-pension-from-New-Year/articleshow/5297751.cms
Link of this news is:-
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kanpur/UP-lawyers-to-get-pension-from-New-Year/articleshow/5297751.cms
The Bihar State Bar Council Advocates' (Welfare) Pension Scheme, 2008
Please check below link.....
http://advocatepension.blogspot.com/p/bihar-state-bar-council-advocates.html
http://advocatepension.blogspot.com/p/bihar-state-bar-council-advocates.html