दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी के सभागार में आज तिथि 19-01-2013 को अधिवक्तागण श्री अंशुमान दुबे, श्री अशोक कुमार पाण्डेय, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, श्री भानु स्वरुप लाल उर्फ़ कुंदन एवं अन्य के प्रस्ताव पर दी बनारस बार एसोसिएशन एवं दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी की सयुक्त आम सभा की बैठक आहूत की गए। जिसमें भारतीय सेना के शहीद जवानों लांस नायक सुधाकर सिंह एवं लांस नायक हेमराज की शहादत को अधिवक्ताओं ने नमन: किया गया और शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किये गए। बैठक की अध्यक्षता श्री प्रमोद पाठक व संचालन श्री राम राजीव सिंह ने किया। बैठक के मुख्य वक्ता श्री मान बहादुर सिंह, श्री ओम शंकर श्रीवास्तव, श्री अंशुमान दुबे, श्री अभय नाथ यादव, श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री अरविन्द राय, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री राधे श्याम सिंह, श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह थे। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।

No comments:
Post a Comment