लखनऊ, 25 फरवरी (जागरण संवाददाता) : राजधानी एक बार फिर वकील व पुलिस के बीच हुए संघर्ष की गवाह बनी। अधिवक्ता कल्याण निधि की रकम बहाल किए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों अधिवक्ता शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के लिए आगे बढ़ रहे वकीलों व पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा तो वकीलों ने पथराव किया। अदालत परिसर के आसपास शाम करीब चार बजे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लोक निर्माण विभाग की जीप में भी आग लगा दी गई। पथराव में एसडीएम सदर किंजल सिंह समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 150 वकीलों को गिरफ्तार किया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। वजीरगंज कोतवाली में देर रात वकीलों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एडीजी कानून एवं व्यवस्था बृजलाल का कहना है कि इस मामले में आपराधिक प्रवृत्ति के वकीलों को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
Link:
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2011-02-26&pageno=1
No comments:
Post a Comment