अधिवक्ता पेंशन विकास समिति लखीमपुर में अधिवक्ताओं की हत्या की निंदा करती है और उ.प्र.शासन से निम्न मांग करती है :-
- अधिवक्ताओं के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाये |
- मृत अधिवक्ताओं के परिवार को उ.प्र.शासन रु.१० लाख की आर्थिक सहायता अविलंभ दे |
- उक्त हमले में घायल अधिवक्ताओं का मुफ्त इलाज हो |
- उक्त हमले की सी.बी.आई. द्वारा अथवा न्यायिक जाँच हो और दोषियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए, दंडित किया जाये |
अंत में अधिवक्ता पेंशन विकास समिति व समिति के सभी सदस्य मृत अधिवक्ता श्री प्रदीप दीक्षित और श्री अरविन्द प्रकाश तिवारी उर्फ़ मुकुल तिवारी की हत्या पर शोक व्यक्त करते है |
No comments:
Post a Comment